पलामू, मई 4 -- सतबरवा। पलामू जिले के सदर मेदिनीनगर प्रखंड के राकृत महात्मा गांधी टू उवि सरजा- पोलपोल में शनिवार को बाल संसद का गठन प्रभारी प्राचार्य जयशंकर प्रसाद सोनी के नेतृत्व में छात्रों के बीच चुनावी प्रक्रिया के तहत किया गया। इसमें स्कूल के प्रधानमंत्री बादल कुमार और हेल्थ मिनिस्टर टिंकू साव चुने गए। प्रभारी एचएम जयशंकर ने बताया कि बाल संसद का गठन होने से विद्यालय के समस्याओं का निदान बाल संसद के माध्यम से की जाएगी।पीएम बादल, हेल्थ मिनिस्टर टिंकू साव के साथ 10 अन्य मंत्रियों को चुना गया। पूर्व एचएम कींदा तिर्की ने बाल संसद से स्कूल के गतिविधियों के बारे में पूरी तरीके से छात्रों को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...