गंगापार, जुलाई 25 -- सहसों, संवाददाता। सहसों के उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में शुक्रवार को बाल संसद का गठन मतदान के द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री शौर्य यादव, उप प्रधानमंत्री जय पवन दुबे, शिक्षा मंत्री अंशिका प्रजापति, पेयजल मंत्री सूर्या विश्वकर्मा, स्वास्थ्य व पर्यावरण मंत्री दिव्यांशु वर्मा, खेलकूद मंत्री दीक्षांत मौर्य, स्वच्छता मंत्री अंकित प्रजापति व पुस्तकालय मंत्री अंशिका प्रजापति का चयन मतदान के द्वारा बच्चों ने किया। मतदान के बाद पड़े वोटो की गिनती करने पर यह सभी विजयी पाए गए। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि दुबे, सरिता, अवधेश सिंह, यश चोपड़ा, सुशीला गुप्ता, मीना आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...