बोकारो, मई 4 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में शनिवार को बाल संसद एवं कन्या भारती के पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु भैया-बहनों के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान का आयोजन किया गया। कक्षा षष्ठी से दशम तक के छात्र-छात्राओं ने सचिव, सह-सचिव, सेनापति एवं सह-सेनापति पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे पहले कक्षा प्रतिनिधियों (सह-सांसदों) का चुनाव संपन्न हुआ। इसके बाद उन्ही के माध्यम से बाल संसद एवं कन्या भारती के पदाधिकारियों का चयन हुआ। मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने सभी को मतदान की विधि एवं उसकी महत्ता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी मतदाताओं ने निर्धारित पर्चियों के माध्यम से अपने मत दिए। मतदान के दौरान उम्मीदवारों के चित्र, नाम एवं चुनाव चिह्न प्रदर्शित...