नोएडा, मई 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नंगला चरणदास स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को सदरग संस्था की ओर से बाल संरक्षण पर एक पायलट परियोजना की शुरुआत की गई। संस्था की निदेशक डॉ. माला भंडारी ने इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 110 बच्चों, स्टाफ, चाइल्डलाइन के अधिकारी अदनान उस्मानी, प्रतिनिधियों में रियाज और मुस्कान ने हिस्सा लिया। डॉ. माला भंडारी ने बताया कि स्कूल के माहौल में बच्चों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना इस परियोजना का उद्देश्य है। इसके लिए बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सामाजिक एवं विकास अनुसंधान एवं कार्य समूह (एसएडीआरएजी) के सहयोग से आयोजित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...