मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। जिलाधिकारी ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को बच्चों के हितों एवं अधिकारों की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि परवरिश योजना के अंतर्गत जिले में 1299 लाभुक हैं। इस योजना के तहत 0-18 वर्ष तक के अनाथ, एचआईवी, एड्स, कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चे अथवा पीड़ित माता-पिता के बच्चों को Rs.100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। स्पॉन्सरशिप योजना में जिला अंतर्गत 572 लाभुक हैं। इस योजन...