बक्सर, जुलाई 17 -- कार्रवाई बक्सर। बाल श्रम के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को विभिन्न प्रतिष्ठानों से मुक्त कराया गया। इन सभी को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित करते हुए अगले आदेश तक बालगृह में आवासित कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम ने बाल श्रम को रोकने का सख्त निर्देश दिया है। इसके तहत धावा दल ने डुमरांव शहरी क्षेत्र में प्रतिष्ठनों को चिन्हित किया। जहां बालकों से कार्य कराया जाता था। पूर्व में उन दुकानदारों को निर्देश दिया गया था कि बाल श्रम नहीं कराना है। परंतु वह लोग बाज नहीं आ रहे थे। चिन्हित प्रतिष्ठानों से धावा दल ने बालकों को बाल श्रम से मुक्त कराया। साथ ही नियोजक पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। नियोजकों से प्रति बाल श्रमिक 20000 रुपया जिला बाल श्रमिक पुनर्वास...