सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- शिवहर। श्रम संसाधन विभाग के धाबा दल द्वारा शुक्रवार को तरियानी प्रखंड में सघन जांच अभियान चलाया गया। इसमें एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। दल द्वारा प्रखंड के विभिन्न होटल, मोटर गैराज एवं अन्य प्रतिष्ठानों में सघन जांच की गई। इस दौरान एक होटल से एक बाल श्रमिक को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। मुक्त बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा उसे तत्काल बेहतर देखरेख के लिए बाल गृह सीतामढ़ी में आवासित कराया गया। धावा दल में तरियानी के श्रम परिवर्तन अधिकारी अभय पांडेय सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...