चाईबासा, सितम्बर 10 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। मोंगरा पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 6 से 14 वर्ष तक के हर बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा दिलाना तथा प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में उपलब्ध सरकारी सुविधाओं की जानकारी देना था। प्रशिक्षण के दौरान समूह सदस्यों को शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने पर विशेष बल दिया गया। एस्पायर संस्था के कार्यकर्ता बिशाल गोप, लक्ष्मी कुमारी, जानकी पिंगुवा, राजश्री सिंकू और रीता सिंकू ने ग्रामीण समुदाय को सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने और शिक्षा के महत्व पर विस्तार से ...