चित्रकूट, नवम्बर 24 -- चित्रकूट। बालश्रम अधिकारी कर्वी महेन्द्र शुक्ला तथा योगेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना एचटीयू की संयुक्त टीम ने मुख्यालय कर्वी, भरतकूप एवं चौकी क्षेत्र शिवरामपुर के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें होटलों, दुकानों, ढ़ाबों की चेकिंग की गई। होटलों में हो रहे बालश्रम को रोकने के लिए संचालकों को सख्त हिदायत दी। प्रदेश सरकार की विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों से अवगत कराया गया। घुमंतू परिवार के लोगों को हिदायत दी गई कि बच्चों से बाल श्रम व भीख न मंगवाएं। उनको स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...