गुमला, जुलाई 9 -- गुमला। जिले के बसिया व कामडारा प्रखंड में बाल श्रम की रोकथाम को लेकर बुधवार को संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान में श्रम अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक, केस वर्कर व श्रम विभाग के कर्मी शामिल थे।टीम ने होटलों, ढाबों व दुकानों में कार्यरत बच्चों की जांच की और संचालकों को बाल श्रम कानून की जानकारी देते हुए 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम न कराने की सख्त हिदायत दी। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।प्रशासन ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...