चम्पावत, मई 8 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जीआईसी सिप्टी में विधिक साक्षरता जागरुकता शिविर लगाया। जिसमें बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड अभियान के बारे में जानकारी दी गई। गुरुवार को प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते ने बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड, विशेष अभियान, बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड अभियान, बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं, मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं, अटल आवास योजना की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्यूदय योजना, शिल्पी ग्राम योजना, किशोर न्याय योजना, बालश्रम कानून, फैक्ट्री कानून 1948, बाल विवाह के बारे में बताया। इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों को पंपलेट बांटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...