गोड्डा, जून 14 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण कार्यालय एवं वर्ल्ड विजन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गोड्डा प्रखंड अंतर्गत बूढ़ीकुरा पंचायत के डांगा ग्राम में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल श्रम आज के आधुनिक समाज के लिए एक बहुत बड़ी कुरीति है। ज्ञानाभाव या अन्य कई कारणों से आज भी समाज में बच्चे कम उम्र में काम करने को विवश होते है। जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है। उनके द्वारा बाल विवाह एवं गुड टच बेड टच तथा पोक्सो अधिनियम के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। उपस्थित जनमानस को संबोधित ...