सीतामढ़ी, मई 8 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डुमरा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बाल श्रम उन्मूलन को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह की रोकथाम और बच्चों के अधिकारों की रक्षा आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स एवं बाल कल्याण संरक्षण समिति की संयुक्त बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डुमरा बीडीओ अभिषेक चंदन ने सभी स्कूलों, दुकानों, होटलों और औद्योगिक इकाइयों की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि बाल श्रम पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हो सके। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंद्र नाथ राम ने बाल श्रमिकों की पहचान कर धावा दल के माध्यम से उन्हें मुक्त कर पुनर्वास एवं शिक्षा से जोड़ने के लिए ठोस योजना पर बल दिया। बैठक में सीडीपीओ कामिनी कुमारी, बीपीआरओ मनोज कुमार, डुम...