अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाल श्रम निषेध सप्ताह के तहत 12 जून से मिझौड़ा चीनी मिल में चल रही कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बाल श्रम अमानवीय एवं कानूनी अपराध है। कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम नायक वर्मा, सहायक श्रमायुक्त राज बहादुर यादव, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी यादवेन्द्र सोनकर, हेड कांस्टेबल ज्योती नारायण शुक्ला, कांस्टेबल रंजीत यादव, सोनू सिंह, महिला कांस्टेबल चंद्रावती पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कमलेश सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...