सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर सोमवार से बड़ा और सख्त महाभियान शुरू हुआ है। अभियान के तहत प्रतिष्ठानों, फैक्ट्रियों, होटल-ढाबों, गैराजों एवं वर्कशॉपों पर व्यापक निरीक्षण कर वहां कार्यरत बाल और किशोर श्रमिकों को मुक्त कराया जाएगा। श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों तथा किशोरों से किसी भी प्रकार का श्रम कराना कानूनन दंडनीय अपराध है, इसलिए इस बार नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए श्रम विभाग ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं। ये टीमें विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करेंगी। जहां भी नाबालिग बच्चों के श्रम कराने की जानकारी मिलेगी, वहां मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के साथ-साथ उनकी काउंसलिंग कर उन्हें शिक्षा तथा समाज की मुख्यधारा से ...