संभल, जुलाई 29 -- बाल श्र को खत्म करने के उद्देश्य से श्रम विभाग ने मंगलवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम ने किया। उनके साथ थाना एएचटीयू की टीम भी मौजूद रही। शहर के चौधरी सराय, सरायतरीन और मुख्य बाजार क्षेत्रों में टीम ने भ्रमण कर दुकानदारों और प्रतिष्ठान स्वामियों को बाल श्रम निषेध कानूनों की जानकारी दी। इस दौरान बाल-किशोर श्रमिकों को कार्यरत पाए जाने पर आठ दुकानदारों को नोटिस किया गया। चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि वे फिर से बाल श्रमिकों को कार्यरत पाए गए, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम ने कहा कि बाल श्रम सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज की जड़ों को कमजोर करने वाला कृत्य है। इस अभियान में सत्यविजय सिंह, प्रभारी निरीक्ष...