समस्तीपुर, दिसम्बर 19 -- समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन पर बुधवार की देर रात मानव तस्करी और बाल श्रम की रोकथाम के लिये आरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार के नर्दिेश पर एक विशेष अभियान चलाया गया। निर्देश मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पीके चौधरी, श्याम सुंदर कुमार, सीआईबी के आरक्षी दीपक कुमार रजक, प्रधान आरक्षी राधेश्याम कुमार, आकाश रंजन, कुंदन कुमार, संतोष कुमार व जीआरपी के संजय कुमार, गौरव कुमार आदि की टीम ने समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी शिवपूजन कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर के राजीव कुमार साह व प्रयास जुबेनाईल एंड सेंटर समस्तीपुर के सोनेलाल ठाकुर ने भी अभियान में सहयोग किया। अभियान के तहत पांच नाबालिग बच्चों...