कुशीनगर, जून 14 -- कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 12 से 17 जून तक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें बाल श्रम रोकने के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है। यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को श्रम विभाग की तरफ से जनपद के ईट-भट्ठों पर बाल व किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी ईट-भट्ठा संचालकों व उपस्थित श्रमिकों की दी गई। उन्हें बताया गया कि ईट-भट्ठों पर बालकों व किशोरों से काम लेना अपराध है। साथ ही यह भी बताया गया कि शिक्षा व सुरक्षित बचपन प्रत्येक बच्चे का अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...