देहरादून, जुलाई 4 -- पुलिस ने बाल श्रम करने के आरोप में दो प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार ने तहरीर दी कि 03 जुलाई को टास्क फोर्स द्वारा क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक 10 वर्षीय बालक दून वैली ऑटो दूधली रोड देहरादून और एक दो बालक को गुरुंग फास्ट फूड दुधली रोड देहरादून से रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने प्रतिष्ठान स्वामी शिव कुमार और सपना जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...