बगहा, मई 3 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाल श्रम उन्मूलन, किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं और कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। बच्चों को उक्त योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ समय से मिले, इसे हर हाल में निश्चित करें। उक्त बातें डीएम दिनेश कुमार राय ने कहीं। वे शनिवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में बाल श्रम उन्मूलन, किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन को ले गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स और जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक है। उच्चस्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है। तनिक भी लापरवाही व कोताही नहीं करें। डीएम ने कहा कि बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। श्रम अधीक्षक, समाज कल्याण विभा...