बागेश्वर, जून 27 -- बागेश्वर। श्रम परिवर्तन अधिकारी पीके सैल ने कहा है कि यदि कहीं कोई बाल श्रम करता पाया या बच्चों को नशीली सामग्री बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बच्चे के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य आवश्यक है तथा इसके लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स ने श्रम परिवर्तन अधिकारी पीके सैल के नेतृत्व में गरुड़ व कौसानी के रेस्टोरेंट, होटल, दुकानों, बार आदि स्थानों का निरीक्षण किया व उनके पत्रजात चेक किए। उन्होंने कहा कि किशोरों के अधिकार के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। यदि किसी प्रकार का बाल श्रम कराता कोई पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने होटलों में काम करने वाले कर्मच...