चम्पावत, जनवरी 28 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने बाल श्रम पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बाल श्रम उन्मूलन को लेकर हुई बैठक में उन्होंने बच्चों के संरक्षण और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। बाल श्रम मिलने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को कहा। जिला प्रोबेशन अधिकारी को सभी निर्माण स्थलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...