सिमडेगा, जून 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा के निर्देश पर गुरुवार को श्रम कार्यालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राधिकार के चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल आदि ने लोगों को बाल श्रम कानून के बारे जानकारी दी। चीफ एलएडीसीएस प्रभात ने बाल श्रम को एक अभिशाप बताया और नागरिकों से इस प्रथा के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और नैतिक मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि बाल श्रम अभिशाप है, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और संस्कार से जोड़ने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के विरुद्ध जागरुकता और सहयोग से ही हम ए...