दरभंगा, मार्च 28 -- दरभंगा। बाल श्रम उन्मूलन और प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को रथ रवाना किया गया। उप श्रमायुक्त, श्रम अधीक्षक (अधिनियम) व श्रम अधीक्षक (योजना-सह-बोर्ड) ने हरी झंडी दिखा रथ को रवाना किया। श्रम अधीक्षक (अधिनियम) किशोर कुमार झा ने बताया कि इस प्रचार रथ का उद्देश्य दरभंगा शहर सहित संपूर्ण जिला मे बाल श्रम की कुरीतियों के प्रति समाज मे जागृति लाना है। उन्होंने वैसे लोगों को सख्त चेतावनी भी दी जो लगातार कार्रवाई के बावजूद बाल श्रमिकों से काम लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...