भागलपुर, जून 15 -- अनुमंडल विधिक सेवा समिति कहलगांव के तत्वावधान में शनिवार को महेशामुंडा गांव में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। कहलगांव विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता विपुल कुमार, विधिक स्वयंसेवक सौरभ कुमार, न्याय मित्र भारत कुमार शर्मा ने सामूहिक रूप से उपस्थित लोगों को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों का व्याख्यान दिया। प्रस्तावना के बारे में जानकारी देते हुए प्रस्तावना के महत्व को समझाया। 12 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस था। इस उपलक्ष्य में ग्रामीणों को बाल श्रम निषेध के लिए उत्प्रेरित और बाल श्रम उन्मूलन के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...