किशनगंज, सितम्बर 27 -- किशनगंज। संवाददाता श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित धावा दल के द्वारा गुरुवार को बाल मजदूरी के विरुद्ध विभिन्न प्रतिष्ठानों में अभियान चलाया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिलनवाज रागीब के नेतृत्व में गठित टीम ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए अभियान चलाया। सदर थाना क्षेत्र के पीपला चौक के समीप वाहन सर्विस सेंटर में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को मुक्त करवाया गया। बरामद बच्चे को टीम ने परिजनों के हवाले कर दिया गया। मामले में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के बयान पर संचालक के विरुद्ध किशनगंज सदर थाना में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...