बगहा, नवम्बर 23 -- चनपटिया। श्रम संसाधन विभाग के नर्दिेश के आलोक में शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान चनपटिया नगर के ढाढ़ चौक मेला ग्राउंड के समीप स्थित बब्लू साह के मोटरसाइकिल गैरेज से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। छापेमारी दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चनपटिया लोकेश झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी योगापट्टी सीमा सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नौतन सह प्रभारी बेतिया सदर विभेश सिंह, चाइल्ड लाइन के रौशन कुमार, प्रयास संस्था के कन्हैया कुमार, प्रथम संस्था के राजीव रंजन और चनपटिया थाना के महिला सब इंस्पेक्टर प्रतिमा दुबे सहित पुलिस के जवान शामिल थे। अधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में विशेष धावा दल के द्वारा विभन्नि प्रतष्ठिानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में नगर के ढाढ़ चौक स्थित बब्लू मोटरसाइकिल ...