भदोही, जनवरी 10 -- भदोही, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत शनिवार को अभियान चलाया गया। ऑपरेशन मुक्ति (बचपन बचाओ अभियान) में दुकानों, ढाबों, होटलों को पुलिस ने खंगाला। बाल श्रमिकों के रेस्क्यू, बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति रोकथाम तथा जागरूकता के लिए थाना एएचटी पुलिस टीम द्वारा प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर बाल श्रम तथा बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम को जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों से 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम ना लेने की अपील की। कहा कि यह अपराध है, पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आगे भी लगातार अभियान को जारी रखने की बात कही। बता दें कि टीमों द्वारा बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में एसपी के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके कारण दुकानदारों में अफरा-तफरी का आलम है। टीम के पहुंचने के बाद ग्...