दरभंगा, मई 22 -- कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास की अध्यक्षता में बाल श्रम निषेध विषय पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें बाल श्रम उन्मूलन के लिए जागरूकता पर बल दिया गया। श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 39 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। जिसमें पांच दूसरे जिले से और 34 दरभंगा जिले से संबंधित हैं। सात का पुनर्वास कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...