गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बहार क्लस्टर, सहारा स्टेट, गोरखपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन मंगलवार को बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने श्रीकृष्ण की मोहक बाल लीलाओं, माखन चोरी प्रसंग और गोवर्धन पूजा का बखान कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कथा में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जीवन के गूढ़ संदेश देती हैं। माखन चोरी की लीला ने यह समझाया कि भगवान अपने भक्तों के प्रेमरूपी माखन के ही भूखे होते हैं। इस प्रसंग ने श्रोताओं को सच्चे हृदय से भक्ति करने की प्रेरणा दी। उन्होंने गोवर्धन पूजा का अद्भुत प्रसंग सुनाया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक डॉ. राकेश उपाध्याय के गीत पर श्रद्धालु गण झूमते रहे। साथ ही गोवर्धन पूजा की झांकी प्रस्तुत हुई तो...