अंबेडकर नगर, दिसम्बर 13 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और महिलाओं को विधवा विवाह और बाल विवाह पर जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं के माध्यम से आम जनमानस में विधवा विवाह को बढ़ावा देने और बाल विवाह को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भीटी, राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब टांडा, राजकीय बालिका हाईस्कूल बसिया समेत अन्य विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कहा गया कि बाल विवाह से बालिकाओं को पढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता है, जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है। ऐसे में देश समाज में महिलाओं की भागीदारी सक्रिय रूप से नहीं हो पाती है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे...