अररिया, जून 26 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुशील सिंह ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है इसके रोकथाम के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है। बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा बाल विवाह के कारण एक व्यक्ति नहीं बल्कि समाज और कई पीढ़ियों का जीवन बर्बाद हो जाता है। इसे हर हाल में टोकना होगा। जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बाल विवाह, मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल यौन शोषण पर सामाजिक और कानूनी रूप से विस्तृत जानकारी दी। मौके पर बीपीआरओ अमित कुमार मिश्रा, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समनव्यक- यशवंत कुमार ओझा, श्र...