चंदौली, दिसम्बर 12 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सैदूपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अपील किया गया है इसके रोकथाम को लेकर जागरूकता बढ़ाये। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक उषा सिंह ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक अपराध है। कम उम्र में विवाह होने पर बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। जिससे उनको शिक्षा की ऊंचाइयों को पाने की मंशा अधूरी रह जाती है। इसलिए माता-पिता को कम उम्र में विवाह करने के लिए सभी को अपने अभिभावकों को रोकना होगा और आसपास गांव मोहल्ले के लड़की लड़कों को इस बात की जानकारी देनी होगी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस बात क...