बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं,संवाददाता। भारत सरकार द्वारा संचालित सौ दिवसीय कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल विवाह मुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मिशन कॉर्डिनेटर छवि वैश्य ने बताया कि विवाह के दौरान लड़की की आयु 18 वर्ष एवं लड़के का 21 वर्ष होना चाहिए। बताया गया कि अगर यदि कहीं लड़के या लड़की का बाल विवाह हो रहा तो लोग 1098, 1090, 181, 112 पर कॉल करके इसकी जानकारी दे सकते है। जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। चाइल्ड हेल्पलाइन के पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि एक छोटे से प्रयास से किसी बालिका का भविष्य अंधकारमय होने से बच सकता है। काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान से प्रोग्राम मैनेजर गंगा सिंह एवं काउंसलर चेतना वार्ष्णेय के द्वारा उपस्थित...