धनबाद, सितम्बर 25 -- बरोरा, प्रतिनिधि। धनबाद जिले में बाल विवाह की कुप्रथा खत्म करने के लिए धार्मिक स्थलों पर जागरूकता बोर्ड लगाए जा रहे हैं। बुधवार को चिटाही धाम के रामराज मंदिर में यह बोर्ड लगाया गया। यह पहल जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन नेटवर्क, प्रशासन और झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से की गई है। संस्था के निदेशक शंकर रवानी ने बताया कि 30 प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों में ऐसे बोर्ड लगाने का लक्ष्य है। बोर्ड पर लिखा है कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है, जिसकी सजा दो साल की जेल और एक लाख रुपये जुर्माना है। इस अभियान में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के विनोद महतो, दीपा रवानी, मुमताज अंसारी, गुलनाज बानो समेत अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...