चाईबासा, जनवरी 8 -- चाईबासा, संवाददाता। मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा है कि बाल विवाह एवं डायन बताना एक सामाजिक बुराई एवं जघन्य अपराध है, जो महिलाओं और बालिकाओं के विकास, सुरक्षा, शिक्षा के समग्र विकास में बाधक है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियां महिलाओं और बालिकाओं के लिए ही नहीं, अपितु सशक्त समाज के निर्माण के लिए भी परेशानी का सबब है। वे बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय स्थित सभागार में समाज कल्याण निदेशालय-झारखंड के तत्वावधान में सुरक्षित एवं सशक्त महिला- सशक्त झारखंड के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान के तहत अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे । मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाओं के लिए सुरक्षित और सशक्त झारखंड के निर्...