फतेहपुर, अप्रैल 30 -- फतेहपुर। बाल विवाह के प्रति लगातार चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान के बावजूद ग्रामीणांचलो के लोग बाल विवाह के प्रति जागरुता नहीं दिखा रहे हैं। बाल विवाह का ऐसा ही एक मामला हुसेनगंज के देवरानार गांव का प्रकाश में आने के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया। बताते हैं कि बालिका को मथुरा ले जाकर विवाह करने की तैयारियां हो रही थी। जिले में होने वाले बाल विवाह पर इस समय कड़ी निगरानी की जा रही है, जिस पर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के देवरानार गांव में होने वाली बाल विवाह की सूचना मिलने के बाद जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस के साथ गांव पहुंची टीम ने बालिका के घर में शादी की तैयारियों के चलते कई कार्यक्रम सम्पन्न कराकर बालिका के विवाह की तैयारियों की रस्म अदायगी हो...