बेगुसराय, नवम्बर 27 -- गढ़पुरा। मालीपुर पंचायत के केन्द्र संख्या-85 पर गुरुवार को बाल विवाह को रोकने व इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर सीडीपीओ अनूप जायसवाल के नेतृत्व में लोगों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए लड़कियों को शिक्षा दिलाना, कानूनी जागरूकता बढ़ाना और समाज में बदलाव लाना जरूरी है। इसके लिए हर समुदाय की भागीदारी, सामुदायिक कार्यक्रमों में शामिल होना और बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाना भी महत्वपूर्ण है। मालीपुर के स्वच्छता पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने कहा कि जागरूकता फैलाना महत्वपूर्ण है क्योंकि कम उम्र में शादी से बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका नीतू कुमारी, सहायिका रात रानी, सोनी देवी, सुनिता देवी, मधु देवी, घनश्याम पासवान, रितेश पास...