बक्सर, अप्रैल 28 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। तभी इस कुप्रथा को रोका जा सकता है। इसके लिए लगातार जिले में प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता का जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संगठन के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिले के धर्म गुरुओं के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्हें यह बताया जा रहा है कि यदि 18 साल से कम उम्र की बच्चियों की शादी की जाती है। तब वह गैर कानूनी है। ऐसे में अभिभावक सहित शादी कराने वाले धर्म गुरु भी इसकी चपेट में आ सकते है। उन पर भी प्राथिमकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आम जनता को जागरूक किया जा रहा है कि यदि कहीं पर नाबालिग की शादी की जानकारी प्राप्त हो रही है। तब उसकी जानकारी तत्का...