झांसी, अप्रैल 26 -- झांसी (बबीना), संवाददाता अक्षय तृतीया पर बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान ने जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से एक विशेष जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। झांसी के 50 गांवों में संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बच्चों के अधिकारों, बाल श्रम, बाल यौन दुर्व्यवहार और विशेष रूप से बाल विवाह के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाया जा रहा है। बबीना ब्लॉक के सिमरावारी गांव में युवाओं के साथ संवाद कर उन्हें बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए गए और विवाह न कराने की शपथ दिलाई गई। संस्था के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर विशेष रूप से अक्षय तृतीया पर होने वाले विवाहों की जानकारी जुटा रहे हैं, जिससे किसी भी नाबालिग का विवाह रोका जा सके। संस्थान के निदेशक वासुदेव सिंह ने बताया कि 10 सामाजिक कार्यकर्त...