सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आज महिला एवं बाल विकास निगम, सहरसा द्वारा 2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, महिषी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम, लैंगिक समानता को बढ़ावा, बाल सुरक्षा कानूनों की जानकारी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को छात्राओं तक सरल और प्रभावी तरीके से पहुचाना रहा। कार्यक्रम में जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन, सहरसा की टीम ने बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणाम, इससे जुड़े कानून, जेंडर आधारित हिंसा के प्रकार, लैंगिक भेदभाव के मनोवैज्ञानिक और सामाजिक प्रभाव सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। टीम ने पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों, बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा उपायों और दंडात्मक प्रावधानों के बारे में भी...