पिथौरागढ़, नवम्बर 19 -- पिथौरागढ़। एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के ओर से जीजीआईसी भड़कटिया के बच्चों को जानकारी दी गई। एएचटीयू के सतीष शर्मा के नेतृत्व में बीते रोज टीम विद्यालय पहुंची। इस दौरान एएचटीयू के शर्मा ने बच्चों को बाल श्रम व बाल विवाह कानूनों के संबंध में जानकारी दी। बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को इन कानूनों के बारे में जानकारी देना है। जिससे इस प्रकार के अपराधों में रोक लगाई जा सकें। इस दौरान महिला हेड कांस्टेबल तारा बोनाल, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य बलराज सिंह रावत सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...