पीलीभीत, अप्रैल 26 -- जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने नगर पंचायत के अध्यक्ष निशान्त प्रताप सिंह, अधिसाशी अधिकारी हरिपाल गंगवार, सभासद एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 21 वर्ष से कम आयु का लड़का और 18 वर्ष की आयु से कम की लड़की का विवाह हो रहा हो तो वह बाल विवाह की श्रेणी में आएगा। इस प्रकार का कोई प्रकरण सामने आने पर तत्काल 1098 पर कॉल करें या सम्बन्धित थाने को इसकी सूचना दें, जिससे बाल विवाह रोका जा सके। इस मौके पर केस वर्कर धीरज, चाइल्ड हेल्प लाइन से काउंसलर मनिस्ता गुल अन्सारी, वार्ड सभासद, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं नगर पंचायत कार...