झांसी, दिसम्बर 20 -- मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत अब जागरुकता अभियान चलाया जाना है। जिसमें बाल विवाह मुक्त भारत बनाया जा रहा है। इसके लिए सौ दिवसीय अभियान शुरू किया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन की टीम के द्वारा सनराइस पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के बालक, बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं तथा समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए बाल विवाह उन्मूलन तथा सामाजिक जागरूकता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। बच्चों ने शपथ भी ली वे न तो स्वयं बाल विवाह करेंगे और न ही अपने आस-पास समाज में कहीं भी होने देंगे। डीएमसी प्रियंका गुप्ता के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रि...