श्रावस्ती, नवम्बर 28 -- श्रावस्ती। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस कार्यालय भिनगा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। साथ ही गांवों में बाल विवाह की रोकथाम के लिए व्यापक जन जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शाम को विभिन्न ग्राम पंचायतों में कैंडल मार्च निकाला गया। इनमें मौजूद महिलाओं, युवाओं, किशोर व किशोरियों सहित समुदाय के लोगों ने बाल विवाह न करने व न होने देने की शपथ ली। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल 62 वीं वाहिनी मुख्यालय भिनगा के जवानों को भी बाल विवाह को सामाजिक कुरीति करार देते हुए बाल विवाह न होने देने की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...