इटावा औरैया, जनवरी 5 -- इटावा । पुलिस ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र के मैरिज होम संचालकों, बैंड मालिकों, हलवाइयों पुजारियों आदि को बुलाकर उन्हें बताया गया कि बाल विवाह उचित नहीं है । यह भी बताया गया कि सरकार की ओर से भी विवाह की उम्र 21 वर्ष तय की गई है इससे कम उम्र में विवाह नहीं किया जाना चाहिए। बताया कि हम सभी को मिलकर बाल विवाह रोकना है। लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि लड़के लड़कियों की आयु 21 वर्ष हो जाने के बाद ही उनका विवाह करें। इसमें समाज की सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी यशवंत सिंह और परियोजना अधिकारी सोहन गुप्ता ने लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। ...