कटिहार, नवम्बर 30 -- कटिहार, एक संवाददाता। बाल विवाह मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर संस्थान के जिम्मेदारों द्वारा कटिहार रेलवे स्टेशन पर कैंडिल जलाकर लोगों को बाल विवाह को रोकने की दिशा में उचित कदम उठाने में सहयोग करने के लिए जागरूक किया। मौके पर जिले के दो प्रखंडों के 10 स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने ग्रामीणों के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। इसके साथ ही कैंडल मार्च निकालकर बाल विवाह के दुष्प्रभावों को लेकर व्यापक जन-जागरूकता फैलाई गई। अभियान का लक्ष्य वर्ष 2030 तक भारत को पूरी तरह बाल विवाह मुक्त बनाना है, ताकि हर बच्ची को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य का अधिकार मिल सके। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि बाल ...