चाईबासा, नवम्बर 28 -- चाईबासा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चाईबासा एवं जिला स्कूल चाईबासा में किया गया। इस मौके पर प्राधिकार द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बच्चों को बाल विवाह के रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। मौके पर मौजूद प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी द्वारा बाल विवाह से संबंधित अधिनियम की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...