मुजफ्फरपुर, जून 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता बरियारपुर थाने के एक गांव में बाल विवाह के मामले में पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया, जबकि किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया। युवक वैशाली जिले के पातेपुर थाने के एक गांव का रहनेवाला है। डीएसपी पूर्वी सकरा टू मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद युवक को जेल भेजा गया है। वहीं, किशोरी को उनके परिजन को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि युवक और किशोरी के संदिग्ध स्थिति में पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने शादी करा दी थी। शादी से नाराज युवक के पिता ने बरियारपुर थाना में बाल विवाह का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को चार दिन तक थाने पर रखा। सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से शिकायत की थी। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद चौथे ...