बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- बाल विवाह मानव अधिकारों और गरिमा का हनन बच्चों के बचपन को खिलने का दें पूरा मौका, शिक्षा से न करें उन्हें महरुम राजगीर के गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए चला हस्ताक्षर अभियान 100 दिवसीय अभियान में लोगों को किया जाएगा जागरूक फोटो : बाल विवाह : राजगीर के गांवों में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर 100 दिवसीय अभियान में शामिल रागिनी कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बाल विवाह मानव अधिकारों और गरिमा का हनन है। हम बाल विवाह कर बच्चों से उनका बचपन छीन लेते हैं। बच्चों के बचपन को खिलने का पूरा मौका दें। उन्हें किसी भी परिस्थिति में शिक्षा से महरुम (वंचित) न करें। राजगीर के गांवों में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर 100 दिवसीय अभियान में आइडिया की निदेशक रागिनी कुमारी ने लोगों...